Dhanbad news:कोरोना से बचाव को लेकर अंडर-18 टीकाकरण -धनबाद में आज से सुरु,सदर अस्पताल आदि जगहों पर लगाया गया टिका
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद सदर अस्पताल आदि जगहों पर टिका लगाए जा रहे है बतादे वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव एक बार फिर से धनबाद कोयलांचल में दिखने लगा है और पिछले कई दिनों से कोरोना विस्फोट की स्थिति बन रही है,यही वजह है कि जिले में कुल 230 एक्टिव केस हो गए हैं। बात रविवार की रात की करें तो 110 नए कोरोना पॉजिटिव फिर से पाए गए ।जबकि नए साल के दिन 113 कोरोना पोजेटिव पाए गए थें।जीनोम सिक्वेन्सी रिपोर्ट नही आने के कारण नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि नही हो पा रही है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:जोरदार आवाज के साथ बड़ा बना गोफ,घटना के बाद इलाके में हड़कंप
दूसरी ओर धनबाद में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।पहले दिन सोमवार को 5000 युवाओं को को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।
धनबाद सदर अस्पताल समेत कई वेक्सिनेशन सेंटर पर सर्वर में टेक्निकल इसु होने की वजह से दिन के 11:30 बजे तक टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाई थी । हालांकि बड़े ही संयम के साथ 15 से 18 वर्ष के युवा अपनी बारी का इंतजार लाइन में लगकर करते नजर आए। हालांकि नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया है कि थोड़ी देर के लिए यह टेक्निकल इश्यू आई है थोड़ी देर में इसे ठीक कर लिया जाएगा और टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।