Dhanbad news:कोरोना संकट में सभी हॉस्पिटल और ऑक्सीजन सिलेंडर के विक्रेताओं दिखाए मानवता:रमेश पांडेय…
1 min read
Dhanbad news:कोरोना संकट में सभी हॉस्पिटल और ऑक्सीजन सिलेंडर के विक्रेताओं दिखाए मानवता:रमेश पांडेय…
NEWSTODAYJ:धनबाद:भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश नेता रमेश पांडेय ने सभी हॉस्पिटल और ऑक्सीजन सिलेंडर के विक्रेताओं से आग्रह किया है कि इस आपदा की घड़ी में कालाबाजारी ना करें मानवता का मिसाल पेश करें इस समय व्यापार करने का समय नहीं है ऐसा बहुत समय आएगा व्यापार करने का लेकिन आज जो खास करके धनबाद में खुलेआम कालाबाजारी पैसे कमाने के चलते मानवता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह भारतीय जनतंत्र मोर्चा या फिर कोयलांचल का कोई इंसान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश नेता रमेश पांडे ने प्रदेशवासियों से किया अपील घर में रहे सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले क्योंकि कोई घर में आपका इंतजार कर रहा है!