Dhanbad news:कोरोना को हराकर 165 डिस्चार्ज, विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत मरीज लौटे अपने घर
1 min read
Dhanbad news:कोरोना को हराकर 165 डिस्चार्ज, विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत मरीज लौटे अपने घर……
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 156 तथा होम आइसोलेशन में 9 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।