Dhanbad news:कोयला लिफ्टिग के दौरान सुपरवाइजर को कांटा घर में बैठने से मना करना कांटा बाबू को पड़ा महँगा
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया सेल के टासरा प्रोजेक्ट से चासनाला कोल वाशरी में कोयला लिफ्टिग के दौरान सुपरवाइजर को कांटा घर में बैठने से मना करना कांटा बाबू निर्मल कुमार सिंह को महंगा पड़ गया. बुधवार की शाम सुपरवाइजर की सूचना पर लिफ्टिग का काम कर रहे रितेश सिंह चौहान व उनके लगभग 20 बीस गुर्गे कांटा घर पहुंचे और कांटा बाबू की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:रेलवे हॉस्पिटल में पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन
उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर सभी भाग गए. इस घटना की सूचना पर सेल कर्मियों और कांटा बाबू में काफी रोष व्याप्त है और भय का माहौल बना हुआ है वहीं इस घटना की सूचना पर विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने आज बृहस्पतिवार को सेल का चक्का जाम कर दिया और और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया एवं एक स्वर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि यहां पर किसी की भी गुंडागर्दी चलने नहीं दी जाएगी चाहे कोई भी हो एवं कर्मियों की सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए यहां के मजदूर वर्कर सब एक साथ रहते हैं आज इसके खिलाफ सारे मजदूर भी आंदोलन में शामिल हुए हैं जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।