Dhanbad news:कोयला भवन परिसर में स्वर्गीय एसके बख्शी दा की हुई श्रद्धांजलि सभा…
1 min read
Dhanbad news:कोयला भवन परिसर में स्वर्गीय एसके बख्शी दा की हुई श्रद्धांजलि सभा…
(रिपोर्ट अक्रम रजा)
NEWSTODAYJ:धनबाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला भवन में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यालय में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कोयला भवन शाखा की तरफ से स्वर्गीय एस के बक्सी दा की श्रद्धांजलि सभा की गई,जिसमें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने एस के बक्शी दा को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी
यह भी पढ़ें।
Accident:सड़क दुर्घटना में एक की मौत: तीन गंभीर रूप से घायल…
बिहार कोलियरी कामगार युनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए के मिश्रा,बीडी गोस्वामी,दिलीप कुमार रवानी,कार्तिक हरि , अभिजीत हरि , सामा पद रवानी , ओपन मुर्मू ,मुक्तेश्वर प्रसाद , राजेश राम,राम प्रसाद महतो , भीमसेन इत्यादि दर्जनों मजदूर उपस्थित है