Dhanbad news:कोयलांचल के सभी इमामबाड़ा में मोहर्रम को लेकर रौनक, 20 अगस्त को मनाया जाएगा धूमधाम से त्योहार,
1 min read
NEWSTODAYJ_मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। इस माह के 10वें दिन रोज-ए-आशुरा मनाया जाता है। यह त्योहार 20 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात अपराधियों ने किया चोरी, 35,000 का इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुई चोरी
आज मुहर्रम कि 7वी तारीख
कोयलांचल के सभी इमामबाड़ा को काफी सजाया गया लेकिन इस कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी काफी सादगी से मुहर्रम पर्व को मनाया जा रहा इस बार भी मुहर्रम में निकलने वाली जुलूस पर सरकार के द्वारा रोक लगाया गया है ।
वही सभी मुहर्रम कमेटी के लोगो ने कहा है कि सरकार के बातों को अमल करते हुए कोई जुलूस नही निकाली जाएगी सभी अपने अपने इमामबाड़ा पर फातिया पढ़ कर मुहर्रम का पर्व मनाएंगे