Dhanbad news:कोमल आत्महत्या मामले में परिजनों ने की प्रेस वार्ता ,कोमल के पिता ने कहा हत्यारों को फांसी की सजा मिले तभी कोमल की आत्मा को शांति मिलेगी…..
1 min read
Dhanbad news:कोमल आत्महत्या मामले में परिजनों ने की प्रेस वार्ता ,कोमल के पिता ने कहा हत्यारों को फांसी की सजा मिले तभी कोमल की आत्मा को शांति मिलेगी…..
NEWSTODAYJ_dhanbad news:कतरास:पति और सास तथा अन्य ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर धनबाद बरमसिया भुदा में दिनांक 19 मई 2021 को कोमल नामक विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली थीः
इसी मामले को लेकर शुक्रवार को कतरास बाजार ऊपर मोड़ स्थित कोमल के मायके में कोमल के माता-पिता तथा अन्य परिजनों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कोमल के पति आलोक कुमार एवं सास तथा प्रताड़ना में शामिल अन्य लोगों को उम्रकैद या फांसी देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कोमल के पिता सुरेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि मैंने अपनी बेटी का विवाह धनबाद महुदा निवासी आलोक कुमार के साथ दिनांक 21 अप्रैल 2019 को बहुत ही धूमधाम से किया था। 6 माह तक सभी कुछ सामान्य रहा लेकिन 6 माह के बाद मुझसे 4 चक्का गाड़ी की मांग की गई जिसे मैंने देने का आश्वासन भी दिया।
इसी बात को लेकर बार-बार कोमल के पति आलोक के द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी गाली गलौज की जाती थी साथ में उसके साथ के द्वारा भी हमेशा कोमल को टॉर्चर किया जाता था। कई बार मैं अपनी बेटी को अपने घर ले आया, कई बार समझौता कर वापस ससुराल भेजा गया।
लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह दहेज के लोभी लोग मेरी बेटी को इतना ज्यादा मारपीट और टॉर्चर करेंगे कि वह आत्महत्या करने जैसे कदम उठा लेगी और आत्महत्या कर लेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि बेटी की मौत के बाद उसके पति और सास कोमल के 13 माह के बच्चे को उसके शव के पास ही छोड़कर फरार हो गए हैं।
मैं इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को अविलंब उम्रकैद या फांसी की सजा सुनाई जाए तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगा।
dhanbadnews:स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर जन आहार केंद्र का शुभारंभ…
कोमल की बहन मोनिका ने बताया कि कोमल के पति आलोक का कई महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क था । और फेक आईडी बनाकर महिलाओं से गंदी गंदी बातें किया करता था ,जिसका विरोध हमेशा कोमल करती थी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद कोमल की मां सुनीता देवी बहन मोनिका कुमारी प्रियंका कुमारी सहित आस पड़ोस के लोग मौजूद थे।