Dhanbad news:कुष्ठ रोग पीड़ितों के लिए कार्य करने वाली गैर संस्कारी संस्था आत्म स्वाभिमान ने विश्व कुष्ठ दिवस को लेकर किया प्रेस वार्ता
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : जिले में कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के बीच सेवा भाव का कार्य करने वाली एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था आत्म स्वाभिमान ने मंगलवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता किया।
यह भी पढे….Dhanbad news:हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद महिला थाना में प्रेमी प्रेमिका की हुई शादी
जिसमें 30 जनवरी को आयोजित होने वाले विश्व कुष्ठ दिवस समारोह के पहले लोगों को के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर बल देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाज के लोग मिलजुलकर दूर करें। कुष्ठ रोग इलाज योग्य है और यह जल्द ही पता लगने से विकलांगता और बीमारी के प्रसार को रोकता है।
जिसमें भेदभाव और कलंक के लिए कोई जगह नहीं है।
मौके पर संस्था के संस्थापक शैलेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से व्यक्तियों और समुदायों के जीवन को प्रभावित करते हुए कुष्ठ रोग की आशंका भी बनी हुई है। इसलिए इसे विश्व स्तर पर अब भी पहचान कर लोगों को नियमित, दीर्घकालिक देखभाल की आवश्यकता है।