Dhanbad news:किसान संग्राम समिति के बैनर तले 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर किसान संग्राम समिति के बैनर तले 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना। किसान संग्राम समिति के अध्यक्ष संतोष रवानी ने की एवं संचालन गणेश महतो के द्वारा किया।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री के दौरे के विरोध में जुलूस निकाले किसानों को बर्बरता पूर्वक रौंद दिया गया जिसमें 4 किसान की मृत्यु हो गई ।
यह भी पढ़े……Jharkhand news: नेता जीतराम मुंडा की हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार
यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी की बू आती है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
भाजपा सरकार के हिटलर शाही की तानाशाही में मिला। किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10 माह से धरना पर बैठे हुए हैं उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है आज मजदूर किसान सड़क पर उतरकर जन आंदोलन के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से आवाज उठा रही हैं। राज्य के भूमि सुधार अधिनियम सीएनटी एक्ट की धारा 87 के तहत न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के बाबजूद रजिस्टर 2 में अशुद्धि को अविलंब सुधार किया जाए।
मासस के केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को 75% लोगों को रोजगार दें। बीसीसीएल एसीएल टाटा, डीवीसी, एफसीआई आदत संस्थानों में प्रखंड अंचल कार्यालय से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
मासस के वरीय नेता हरी प्रसाद पप्पू ने बताया कि धनबाद जिले में गोचर भूमि एवं गैर आवाज खाते के जमीन की रक्षा सख्ती से की जाए। भू माफिया आए दिन जमीन कब्जा को लेकर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कृषि भूमि जमीन पर भू माफिया को कब्जे को लेकर किसान पूरे राज्य में आंदोलित है। केंद्र एवं राज्य सरकार अभिलंब किसानों की जमीन की रक्षा हेतु कमेटी बनाकर किसानों को भूमि को समय-समय पर जांच की जाए।
इस धरना स्थल पूर्व विधायक आनंद महतो एवं महामंत्री हलधर महतो तथा हरिप्रसाद पप्पू, राणा चटराज सैंकड़ो कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।