Dhanbad news:किराना स्टोर में चोरों ने छत का ऐडवेस्टर शीट कबाड़ कर हजारों की चोरी की
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार मस्जिद मोहल्ला स्थित फिरोज किराना स्टोर में बीती रात चोरों ने छत का ऐडवेस्टर शीट कबाड़ कर लगभग 1500 नगद और अन्य सामान चोरी कर लेकर चलते बने हैं दुकान के मालिक फिरोज खान ने बताया कि कल मेरी बेटी का तबीयत खराब था .
जिसके इलाज के लिए शाम को दुकान बंद कर डॉक्टर पास चले गए थे जिससे कारण में दुकान पर नहीं सो पाया आज सुबह 4:00 बजे के करीब आकर दुकान खोला तो
देखा कि छत का एडवेस्टर सीट कबाड़ कर दुकान में रखे देसी घी 12 डब्बे होर्लिक्स के 12 डब्बा रिफाइंड तेल 1 पेटी साबुन किसमिस काजू सहित लगभग 40 हजार की चोरी कर चलते बने हैं जिसकी शिकायत सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।