Dhanbad news:किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने एल्बेस्टर तोड़ कर हजारों कि चोरी की
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह रिवर साइड स्थित किराना स्टोर में अज्ञात चोरों ने एल्बेस्टर तोड़ कर 6 हजार नगद सहित 12 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया
घटना के संबंध में दुकान संचालक भुवन कुमार महतो ने कहा कि प्रतिदिन के तरह सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था
यह भी पढ़े….Dhanbad news:ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया,जुलूसे-ए- मोहम्मदी भी निकाली गई
मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि छत का प्लास्टर टूटा हुआ है और दुकान का सामान बिखरा पड़ा है
जब जांच की गई तो 6500 नगद और पान मसाला सिगरेट आदि चोरी कर ली गई वहीँ घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गई
पुलिस छानबीन में जुट गई है वहीं स्थानीय लोगो का कहना है आए दिन सुदामडीह रिवर साइड में चोरी की घटनाएं होती रहती है जिसे पुलिस रोकने में विफल है जिससे स्थानीय में रोष है।