Dhanbad news:काटा घर में असंगठित मजदूरों तथा कॉग्रेस समर्थकों में तनाव की स्थिति उतपन्न
1 min read
— काटापहाड़ी काटा घर मे तनाव, असंगठित मजदूर व कॉग्रेस समर्थक मजदूरों में तनाव,महिला मजदूर झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन, जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी,मौके से पुलिस नदारत,पहले भी हो चुकी है खूनी संघर्ष
NEWSTODAYJ_ बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत काटापहाड़ी काटा घर में असंगठित मजदूरों तथा कॉग्रेस समर्थित तनाव की स्थिति उतपन्न हो गया है।असंगठित मजदूर काटा घर के सामने प्रदर्शन किया।महिला मजदूर हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन करते हुए कॉग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया।वही कॉग्रेस समर्थित असंगठित मजदूर पिछले सात दिनों से धरना दे रहे है।धरना के माध्यम से हटाए गए मजदूरों को कोलयरी में काम मे रखवाने की बात कह रहे ।वही कोलयरी में विधायक समर्थकों द्वारा रंगदारी की भी बात कह रहे है।
असंगठित मजदूरों ने कहा कि कॉग्रेस के लोग बाहरी लोगों को सरदार बनाना चाहते है।यह होने नही दिया जाएगा।जो मजदूर खुद से हटे है वह साथ में आये।कोलयरी में बाहरी लोगों को लाकर धरना दे रहे कॉग्रेस के लोग।वही कॉग्रेस धरना दे रहे लोगो ने कहा कि कोलयरी के कुछ मजदूरों को हटा दिया गया था।विधायक के लोग रंगदारी, गुंडागर्दी कर रहे है।इसके खिलाफ अब काटा को बाधित किया जायेगा।जरूरत पड़ी तो पूरे परियोजना का चक्का जाम किया जाएगा।