Dhanbad news:करंट की चपेट में आयी मासूम की इलाज के दौरान हुई मौत, झरिया वासियों ने दिया श्रद्धांजलि
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया:आठ नवंबर को झरिया के बिहार बिल्डिंग के समीप बिजली के तार के चपेट में आ जाने के कारण पांच लोग बुरी झुलस गए थे जिनको बेहतर इलाज के लिए रांची के हस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहाँ रविवार को सानवी उम्र 14 वर्ष इलाज के दौरान दोनो ही हाथों को ऑपरेशन कर काटना पड़ा था लेकिन छोटी सी बच्ची सानवी यह दर्द ना झेल सकी और इलाज के दौरान उसने अपने प्राण त्याग दिए । सानवी की मौत की खबर से पूरा झरिया कोयलांचल मे मायूसी सी छा गई ।
बुधवार को संध्या पांच बजे मेंन रोड स्थित देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप सानवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए झरिया के स्थानीय समाजसेवी युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान काफी संख्या मे लोगों ने हाथों मे मोमबत्ती लिए पद यात्रा भी निकाली और बिजली विभाग को खूब कोसा। कई समाजसेवी स्थानीय नेताओं , समाजसेवी युवाओ एव आम नागरिकों ने सानवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और एक स्वर मे बिजली विभाग के अधिकारियों से इस हृदय विदारक घटना के चपेट मे आए लोगो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांगें की ताकि रांची अस्पताल में इलाजरत केसरी परिवार के लोगों समुचित इलाज हो सके ।
वहाँ मौजूद लोगों ने इस निर्मम घटना को लेकर काफी भर्तसना करते हैं अभिलंब त्वरित कार्रवाई की मांग की ताकि इस दुख की घड़ी में किसी परिवार का आर्थिक सहयोग हो सके।मोके पर मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, सतीश गुप्ता, अरिंदम बनर्जी ,राजमली मालाकार , संतोष साहू ,पिंकी साहू, सिद्धार्थ केसरी , जयंत अग्रवाल , सुनील तुलस्यान, मिन्की अग्रवाल , समेत झरिया के कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।