DHANBAD NEWS:कोरोना महामारी के बीच प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी जोड़ा शादी रचा कर पहुँचे महिला थाने…
1 min read
DHANBAD NEWS:कोरोना महामारी के बीच प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी जोड़ा शादी रचा कर पहुँचे महिला थाने…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news : भले ही विश्व में वैश्विक महामारी का कहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हो, लेकिन प्यार जब परवान चढ़ता है, तो फिर दीवाने को अपने प्यार के सिवा और कुछ नहीं नजर आता।
ऐसा ही एक मामला जिले के महिला थाना में सोमवार को दिखा। जब कतरास का प्रेमी जोड़ा आपसी रजामंदी से विवाह रचाकर महिला थाने पहुंचा। जहां नव दंपति ने महिला थाना से सुरक्षा की गुहार लगाई। ताकि उनका जीवन सुखमय व्यतीत हो सके।
बताया जाता है कि कतरास की रहने वाली एक युवती का वहीं के एक युवक से प्रेम संबंध था। इस बीच परिजन युवती की शादी दूसरी जगह तय कर रहे थे। जिसका विरोध युवती कर रही थी, परंतु परिजनों की रजामंदी नहीं होते देख वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर निकल गई। जिसके बाद उन्होंने एक मंदिर में शादी रचा ली और फिर अपने परिवार के दबाव से बचने के लिए महिला थाना की शरण में पहुंची। ताकि उनके परिजन उन पर अनावश्यक दबाव नहीं बना सके।
इस बाबत महिला थाना के अधिकारियों ने युवक युवती के परिजन को थाने बुलाया है। जिससे कि उनके परिजनों को समझाया बुझाया जा सके।