Dhanbad news:एसबीआई ने कोरोना से लड़ने के लिए सदर अस्पताल को सौपा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट…
1 min read
Dhanbad news:एसबीआई ने कोरोना से लड़ने के लिए सदर अस्पताल को सौपा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर समेत कई जरूरत की वस्तुएं प्रदान की गई।
मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 पीपीई किट, सेनीटाइजर प्रदान किया गया है। जो इस कोविड-19 के आपदा काल मे संक्रमितों के इलाज में काफी उपयोगी साबित होगी।
वही, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशानुसार इस कोविड-19 काल में बैंक प्रबंधन कई स्थानों पर जरूरत की वस्तुएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे कि संक्रमितों के इलाज में मदद पहुंचाया जा सके।