Dhanbad news:एसएनएमएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की संख्या..
1 min read
Dhanbad news:एसएनएमएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की संख्या…
NEWSTODAYJ:धनबाद:शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) सहित अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर अधिक घातक है। पहले की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक बढ़ रही है। पहले की तुलना में कोरोनावायरस की मारक क्षमता भी अधिक है।आपदा की इस परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद के समक्ष कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया है। धनबाद में पड़ोसी जिले की मरीजों को भी उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
यह भी पड़े।
इसलिए एसएनएमएमसीएच सहित अन्य ऑक्सीजन सपोर्टेड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
समिति में एसएनएमएमसीएच अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, एचओडी मेडिसिन डॉ यूके ओझा, आईडीएसपी के नोडल डॉ राजकुमार सिंह को सदस्य बनाया है। समिति ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने की सारी संभावनाओं का आकलन करेंगी और उसकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को समर्पित करेगी।