Dhanbad news:उपायुक्त संदीप सिंह ने कार्यालयों का निरीक्षण किया,सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का दिया निर्देश…
1 min read
Dhanbad news:उपायुक्त संदीप सिंह ने कार्यालयों का निरीक्षण किया,सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का दिया निर्देश…
NEWSTODAYJ_धनबाद: उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव एवं रोकथाम के लिए सतर्कता बरतते हुए कोविड समुचित व्यवहार का पालन करने तथा कार्यालयों को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद किया तथा परिचय भी प्राप्त किया।
सबसे पहले उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण कार्यालय, जिला अभिलेखागार, आपूर्ति, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, विधि व्यवस्था, जिला भू अर्जन, राजस्व, नजारत, झारनेट, जनसंपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया।