Dhanbad news:इस होली दुकानदारो के चहरे पर दिखी मायूसी:कोरोना ने की फीकी होली बाज़ारों में पसरा सन्नाटा…
1 min read
Dhanbad news:इस होली दुकानदारो के चहरे पर दिखी मायूसी:कोरोना ने की फीकी होली बाज़ारों में पसरा सन्नाटा…
NEWSTODAYJ:धनबाद: इस बार होली पर्व फीका सा दिख रहा है,कारण रहा कोरोना होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें दुसमन भी दोस्त बना जाते है । धनबाद में होली की बाजार सज गया है लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है ,कोरोना ने होली में खलल डाल दिया है , जिससे दुकानदार के चेहरे पर मायूसी छाया हुआ है,वही आपको बता दे की आज कोरोना काल का लगभग एक साल पूरे हो गए है इस दौरान अच्छी बात यह कि इसका वैक्सीन भी आ गया है,इसी खुशी को लेकर दुकानदारो ने होली को लेकर सामान मंगवाया था ताकि होली का सामग्री अधिक से अधिक बिके ,लेकिन बाजार की हालत देखकर उनके चेहरे पर 12 बजे गए है। कोरोना को लेकर धनबाद की बात करे तो बाजार हीरापुर हो या पुराना बाजार या बैंक मोर सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा है।