Dhanbad news:इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ, 2 टीवी एवं 3 होम थियेटर की चोरी
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा हॉल मोड़ समीप लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर 2 टीवी एवं 3 होम थियेटर की चोरी कर ली है।
बतादे चोरी हुए समानों की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है।भुक्तभोगी मधु रवानी ने इसकी शिकायत निरसा पुलिस को दी। सूचना पर निरसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली तथा चोरी में इस्तेमाल किया गया समान जब्त कर थाने ले गयी। मौके पर मौजूद निरसा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि चोरी स्थानीय असमाजिक युवकों द्वारा किया गया है। जो शराब आदि के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ग्रामीणों द्वारा छुपाकर रखे गए अवैध कोयला पर छापेमारी,15 टन अवैध कोयला किया गया बरामद
चोरी के पूर्व चोरों द्वारा दुकान के बाहर लगे लाइट को भी तोड़ दिया है। इसके पूर्व भी कई चोरी की घटना हुई है परंतु उनलोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को नही दी है। जिससे उनलोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वह निरसा थाना प्रभारी से यह उम्मीद करते हैं कि इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करेंगे।