Dhanbad news:इंटर की परीक्षा में फेल प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज,,समाहरणालय परिसर में तनाव का माहौल…
1 min read
Dhanbad news:इंटर की परीक्षा में फेल प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज,,समाहरणालय परिसर में तनाव का माहौल…
Dhanbad : जैक इंटर की परीक्षा में फेल छात्र जैक के खिलाफ लगातार प्रदर्शन रत हैं. धनबाद समाहरणालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त सहित कई अधिकारियों की बैठक चल रही थी. इस दौरान आक्रोशित छात्राओं ने डीसी ऑफिस की मेन गेट को धक्का देकर अंदर चली गयी.
अंदर में भी दरवाजे को धक्का देते हुए समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कई छात्राएं बेहोश भी हो गयी. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त, शिक्षा मंत्री और झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. जिसके बाद धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार एडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और कॉन्फ्रेंस हॉल के समीप से छात्र छात्राओं को खदेड़ा.
जहां जमकर लाठियां भांजी गयी. महिला पुलिस की जवानों ने भी छात्राओं ने जमकर लाठियां चलाई. पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल भी हताये जा रहे हैं. फिलहाल समाहरणालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है.