Dhanbad news:अवैध कोयला को लेकर छापेमारी,25 टन कोयला जप्त
1 min read
Dhanbad news:अवैध कोयला को लेकर छापेमारी,25 टन कोयला जप्त
NEWSTODAYJ_DHANBAD:बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत बुट्टू बाबू बंगला बस्ती में आज अवैध कोयला के खिलाफ सघन छापेमारी चली।छापेमारी में रामकनाली ओपी और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के नेतृत्व में एरिया04 के सीआईएसएफ के बल मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान बस्ती में जगह-जगह इक्कट्ठा किया गया लगभग 25 टन कोयला जप्त किया गया।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:3 जून से 18+ के लाभार्थी ले सकेंगे कोरोना प्रतिरोधक टीका: 2 जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद करा सकते हैं स्लॉट बुक
छापेमारी की जानकारी देते हुए कहा कि नजदीक के खदान से बस्ती के लोगों द्वारा अवैध तरीके से निकाला जाता है।जिसे साइकिल के द्वारा अन्यत्र जगह खपाया जा रहा था।जिसकी सूचना पर यहाँ छापेमारी की गई।जप्त कोयले को स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन को सौंप दिया गया है।