Dhanbad news:अवैध कोयला का चल रहा था कारोबार सैकड़ो कोयला की बोरियों के साथ 15 लोग गिरफ्तार…
1 min read
Dhanbad news:अवैध कोयला का चल रहा था कारोबार सैकड़ो कोयला की बोरियों के साथ 15 लोग गिरफ्तार…
- बीसीसीएल के बन्द कोयला खदान में अवैध कोयला का चल रहा था कारोबार, बोकारो चास से लाये मजदूरों से अवेध कोयला उत्खनन का कराया जा रहा था कार्य,पुलिस ने छापेमारी कर 300 बोरा कोयला किया बरामद,मौके से 15 मजदूर भी पकड़े गए,मुख्य धंधेबाज फरार
NEWSTODAYJ:धनबाद:बाघमारा, के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध कोयला का कारोबार लगातार फल फूल रहा है।पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई कर रही है।बाघमारा पुलिस अनुमंडल सोनारडीह थाना क्षेत्र के बन्द बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के बन्द खदान में अवैध कोयला कारोबार चल रहा था।पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे बन्द खदान स्थल पर छापेमारी किया।बन्द खदान में मजदूरों से कोयला उत्खनन का कार्य कराया जा रहा था पुलिस के छापेमारी से मौके पर काम कर रहे मजदूर पकड़े गए।वही मौके से 300 से 400 बोरा अवैध कोयला बरामद किया गया।हालांकि अवैध कोयला का मुख्य धंधेबाज संजय यादव अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
वही मौके से पकड़े गए मजदूर ने बताया कि खदान से कोयला निकालने का 10 रुपया बोरी मजदूरी उनलोगों को दिया जाता है।वे लोग बोकारो चास के डूमरडीहा से आये हुए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज छापेमारी किया गया है।यह काम आज ही शुरू हुआ था।सूचना मिलने के बाद छापेमारी किये।मौके से 300 से 400 बोरा कोयला बरामद हुआ है।साथ ही 15 मजदूर भी पकड़े गए है।पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि संजय यादव,सुजीत कुमार नाम के व्यक्ति के कहने पर ये लोग यहां काम कर रहे है।मजदूरो ने बताया कि वे सभी बोकारो चास के डूमरडीहा से आए है। सोनारर्डीह थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा।