Dhanbad news:अवैध उत्खनन स्थल पर CISF की दबिश,भारी मात्रा में कोयला जप्त….
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:कतरास के आकाशकिनारी में CISF की दबिश, अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंची टीम। भारी मात्रा में कोयला जप्त,बतादे इन दिनों झारखंड के धनबाद जिले में, जम कर कोयले की चोरी हो रही है और सभी चोरी के कोयले को बंगाल में खपाया जा रहा है।
इतना ही नहीं कोयला ट्रकों में अवैध रूप से लाद कर बंगाल में खपाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। लेकिन कुछ दिनों से इस चोरी के कोयले को बंगाल में खपाने के काम को यहां की पुलिस का शिकंजा कस गया है।