Dhanbad news:अल्लामा इकबाल की जयंती के मौके पर त्रैमासिक उर्दू पत्रिका आलमी फलक का चौथा अंक सम्पादक जारी
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:विश्व उर्दू दिवस डा० अल्लामा इकबाल की जयंती के मौके पर त्रैमासिक उर्दू पत्रिका आलमी फलक ” का चौथा अंक सम्पादक अहमद निसार ने जारी किया!
बतादे आलमी फलक ” का प्रकाशन धनबाद के वासेपुर से हो रहा है जो बुक सीरीज़ है और पूरे भारत में इसकी धूम है, विदेशी रचनाओं को भी इस पुस्तक में शामिल किया गया है
प्रोफेसर मनाजिर आशिक हरगानवी ने कहा है कि झारखण्ड से इस स्टैण्डर्ड की और 320 पेज की यह पहली किताब है .
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बंद फैक्ट्री से छह लाख की संपत्ति की चोरी,थाने में शिकायत दर्ज
प्रोफेसर शमीम कासमी एवं इज़हार खिज़र ने कहा कि ” आलमी फलक ” के सम्पादक अहमद निसार अच्छे शायर हैं उनके तीन गज़ल संग्रह ” मौसम खिलाफ था ” ” हवा के हाथ ” और ” बरगे उम्मीद ” के छपाई का भार राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद ने उठाया है और उर्दू एकाडमियों ने भी सम्मानित किया है!
इस मौके पर मो० फिरोज़ खान, मो० शकील खान, सैय्यद अनजुम परवेज, मो० नसीम अंसारी, मो० अरबाज़ सोनू आदि मौजूद थे!