Dhanbad news:अमन सोसाइटी गेट नंबर एक मे कॉग्रेस नेता राशिद रजा की एक छोटी सी प्रयास ने लोगो का जीता दिल…
1 min read
Dhanbad news:अमन सोसाइटी गेट नंबर एक मे कॉग्रेस नेता राशिद रजा की एक छोटी सी प्रयास ने लोगो का जीता दिल…
NEWSTODAYJ:धनबाद .बारिस के दिनों में वार्ड नंबर 17 की हालत अपनी बदहाली पर बहता है आँसू इस इलाके में बारिश के दिनों में अगर आप आएंगे तो आप को देख ऐसा प्रतीत होगा जैसे आप एक समुन्द्र के किनारे आ गए हो,चरो ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देगा ये तो हो गई बारिस की बात चलिए आप को हम बताते है,
इस इलाके के सड़को की क्या है हाल,इस इलाके में दो पहिया या चार पहिया तो दूर आप को पैदल चलना भी मुश्किल होगा,मानो ये इलाका नगर निगम छेत्र में आता ही नही हो यहाँ के लोगो से जब बात की गई निगम द्वारा क्या कुछ निर्माण किया गया हैं,इसका जवाब किसी एक भी लोगो ने संतोषजनक नही दिया,
इस वार्ड में कुछ मस्जिद भी है जहाँ मुस्लिम समाज के लोग नमाज अता करने जाते है पर इस सड़क की हालत देख नमाजी की भी नमाज कभी कभार खराब हो जाती हैइस रास्ते मे गंदे पानी कीचड़ के वजह से नमाजी लोग नापाक हो जाते है,इस सारी बातो से कॉग्रेस नेता राशिद रजा को अवगत कराया गया,कॉग्रेस नेता मौके पर पहुँच पूरे इलाके का जायज़ा लेने के बाद फ़ौरन निगम के लोगो से फोन पर बात की और इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की बात की,एवं अपने ओर से दो हाइवा डस्ट देने की बात कहे ताकि नमाज पढ़ने वालों लोगो को मस्जिद जाने में कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े,और लोगो ने कॉग्रेस नेता को सराहा व धन्यवाद किया,