Dhanbad news:अभिभावक संघ के द्वारा रीएडमिशन और एनुअल फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन,प्राइवेट स्कूल के मनमानी से परेशान…
1 min read
Dhanbad news:अभिभावक संघ के द्वारा रीएडमिशन और एनुअल फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन,प्राइवेट स्कूल के मनमानी से परेशान…
NEWSTODAYJ_धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर अभिभावक संघ के द्वारा रीएडमिशन और एनुअल फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया।
अभिभावक संघ के सदस्य प्रदीप मोहन सहाय ने मीडिया को बताया कि किस तरह से पूरे भारत में महामारी फैली है जिसको लेकर प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन लगाया जिससे 1 साल तक स्कूल बंद रहे उसके बावजूद भी कई अभिभावक अपने बच्चे को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई भी हुई और प्रमोट भी हुआ यह अच्छी बात है लेकिन प्राइवेट स्कूल के द्वारा मनमानी ढंग से रीएडमिशन और एनुअल फीस के नाम पर पैसा मांगने को लेकर कहां तक उचित है इसको लेकर आज हम सब अभिभावक संघ सरकार को सूचित करने के साथ विरोध जताता हूं ।
झारखंड सरकार शिक्षा अधिनियम के अनुसार कानून पास किया है वह कानून कब तक झारखंड सरकार लागू करेंगे। क्यों सरकार निद्रा की आगोश में सोए रहेंगे। झारखंड सरकार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित देकर कानून को जल्द से जल्द लागू करवाएं । इस तरह का प्राइवेट स्कूल का रवैया अभिलंब बंद करें नहीं तो अभिभावक संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।