Dhanbad news:अब्दुल रशिद अंसारी से मारपीट का वीडियो वायरल मामले में मिठू खान के भाई ने किया प्रेस कांफ्रेंस।
1 min read
NEWSTODAYJ_वासेपुर के जमीन व्यवसायी अब्दुल रशिद अंसारी से मारपीट का वीडियो वायरल मामले में मिठू खान के भाई ने किया प्रेस कांफ्रेंस।
भाई को बताया निर्दोष,कहा भाई की मानसिक स्थिति खराब,व्यवसायिक लेन देन को रंगदारी का दिया गया नाम,
दोनो में किसी बात को ले कर हुई थी गर्मागर्म बहस उसके बाद मारपीट की घटी घटना,एसएसपी को आवेदन दे कर जांच की रखी गई है मांग
यह भी पढ़े….Dhanbad news:लखीमपुर की घटना पर धनबाद झामुमो ने निकाला कैंडलमार्च
इससे पूर्व अब्दुल रशिद अंसारी ने बैंक मोड़ थाने में आवेदन दे कर रंगदारी एवं मारपीट का लगाया था आरोप,मारपीट का वीडियो किया था वायरल।
अब्दुल रशिद अंसारी से पूर्व में छोटू सिंह के नाम पर मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी ये बाते बीते दिन घटना की जानकारी देते अब्दुल रशिद अंसारी ने मीडिया को बताया था
वहीँ इस पूरे मामले में धनबाद पुलिस जांच कर रही है डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया के बैंक मोड़ थाने में सिकायत की गई जिसपर जाँच जारी है।