Dhanbad news:अधिग्रहित जमीन की वापसी को लेकर गोलमारा के स्थानीय रैयतों के द्वारा बेमियादी धरना सुरु
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: बीसीसीएल से अधिग्रहित जमीन पर बैलगाड़ियां टाउनशिप में पुनर्वासत लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनाने की योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है क्योंकि बीसीसीएल द्वारा अधिग्रहित जमीन की वापसी को लेकर गोलमारा के स्थानीय रैयतों के द्वारा बेमियादी धरना सुरु किया गया हैं।
धरना के समर्थन में धरना स्थल पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह और ग्रामीण भाजपा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 37 वर्ष पूर्व जमीन अधिग्रहण किया गया था उसमें भी कुछ जमीन पर ही नियोजन दिया था। नियम है कि 5 वर्ष तक अधिग्रहित की गई जमीन पर कोई कार्य नहीं होता है तो जमीन वापस करना है अब बीसीसीएल, और प्रशासन जबरन जमीन को कब्जा करना चाहती है जो कि हम लोग नहीं होने देंगे।
कहा कि इसकी लड़ाई न्यायालय में भी चल रही है फिर भी सारे नियम कानून को ताक पर रखकर प्रशासन दल बल के साथ जमीन कब्जा करने पहुंची थी। कहा कि हम लोग जोरदार विरोध करेंगे और किसी कीमत पर जमीन नहीं देंगे ।
बता दे की बीसीसीएल के द्वारा 37 वर्ष पूर्व बलियापुर प्रखंड के मुकुंदा, गोलमारा, बैलगाड़ियां 16 मौजा की 1700 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया था जिसमें कहा गया था कि मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का ओबी डंप गिराया जाएगा लेकिन आज तक प्रोजेक्ट चालू नहीं हुआ जिसमें कुल 958 लोगों को नियोजन और मुआवजा मिलना था जिसमें मात्र 309 लोगों को नियोजन मिला जबकि 669 लोगों को अब भी नौकरी नहीं मिली है जिसकी आस में स्थानीय रैयत अब तक है। अब इस अधिग्रहित जमीन पर जरेडा की ओर से बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनाने की योजना है। जिसे लेकर ग्रामीण आंदोलनरत हैै।