Dhanbad news:अतिक्रमण से ऑटो चालक लगातार हो रहे प्रताड़ित,अतिक्रमण को लेकर धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
1 min read
झारखंड मजदूर मोर्चा धनबाद जिला ऑटो चालक मोर्चा के द्वारा गुरुवार को धनबाद स्टेशन रोड में जाम रहने के संबंध में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
NEWSTODAYJ_धनबाद : झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले कहा गया है कि स्टेशन परिसर आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है।सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण प्रतिदिन ऑटो परिचालन में सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है पता इन जगहों से अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि स्टेशन आने जाने वाले सड़क पर ऑटो का परिचालन सही तरीके से हो सके ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:24 वर्षीय युवक ने कर ली आत्महत्या,बीम मारने वाले एंगल से लटक कर दी जान
इनके अतिक्रमण के कारण ऑटो चालक लगातार प्रताड़ित होते रहते हैं यहां तक कि जिले की प्रशासनिक गाड़ी का आने जाने में भी जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है आता मोर्चा ने अनुमंडल पदाधिकारी से निवेदन किया है कि इस समस्या पर अनुग्रह करके विचार किया जाए।