Dhanbad news:अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर नगद रुपए समेत हजारों की संपति की कर ली चोरी,जांच में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के ई ब्लॉक सेक्टर 5 नबर पानी टंकी के पास संगम टेलर दुकानों में सेंधमारी का अज्ञात चोरों ने नगद रुपये समेत हजारों रुपये की संपति की कर ली चोरी। बातया जाता है कि दुकान से लागभग 5 हजार रुपए समेत इन्वर्टर का बैटरी की चोरी हुई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news: महिला की मौत का हुआ उद्भेदन,साली के प्यार में पड़कर पति ने की थी हत्या
शनिवार को भुक्तभोगी दुकान संचालक ने बातया की शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान के दीवार में सेंधमारी कर दुकान से लागभग 5 हजार रुपए समेत इन्वर्टर का बैटरी की चोरी हुई है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वही पुलिस मौके पर पहुच कर घटना की जांच पडताड़ की। भुली पुलिस ने बताया की दुकान के दीवार में सेंधमारी की गई है। दुकान संचालक के अनुसार नगद रुपये समेत इन्वर्टर बैटरी की चोरी होने की बातें बताए है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल की जांच में जुटी हुई है।