29 May 2023

DHANBAD:धनबाद:माहे रमजान में बड़े अकीदत और एहतराम के साथ पढ़ी गई जुमे की नमाज बता दे रमजान मुबारक महीने का दिन चल रहा है और इस महीने में अल्लाह ताला बुराइयों के दरवाजे बंद कर नेकियों के दरवाजे खोल देता है

पढ़ी गई चौथे जुमे की नमाज

जिसे लेकर मुस्लिम समाज के लोग पूरे रमजान के 30 दिनों तक की रोजा रखकर अल्लाह से दुआ कर अपनी गलतियों की माफी मांग कर मनाते हैं इसी तरह से अल्लाह की राह में इबादत करते हैं वही जुमे की नमाज के बाद पुराना बाजार जमा मस्जिद के इमाम मोहमाद नेजामुदीन ने बताया यह आखरी आसरा चल रहा है

खासकर उन नौजवानों से गुजारिश करते हुए कहा कि इस आखरी आश्रय को जाया ना करें और खुलकर अल्लाह की इबादत करें रमजान में रोजा रखने वालों के लिए उन्होंने कहा कि रोजा रखना फर्ज है अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो रोजेदारों के सामने खाने-पीने से परहेज करें और यह भी कहा कि जिस तरह से पूरे हिंदुस्तान में कोरोना जैसी महामारी बीमारी ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दिया है ऐसे बीमारी से पूरे हिंदुस्तान अल्लाह बचाए

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"