
DHANBAD:धनबाद में चल रहे मेला में चाट गोलगापे खाने से 75 से अधिक लोग हुए बीमार दो दर्जन लोग की स्थिति गंभीर
बीमार होने वाले में सबसे अधिक बच्चे रहे आनन फानन में सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया भर्ती
बतादे धनबाद का परंपरागत पर्व चरक पूजा में लगे मेला के आखरी दिन करमा टांड पंचायत में चल रहे मेला में चाट गोलगापे छोलाबोटोरा खाने से 75 से अधिक लोग बीमार हो गए है
सभी लोग चाट छोला खाने के बाद उल्टी दस्त करने लगे आनन-फानन में सभी को धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया भर्ती
जहा सभी का इलाज जारी है जिसमे बीमार दो दर्जन लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है बीमार होने वाले में सबसे अधिक बच्चे बताया जा रहा है
वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है की धनबाद के करमाटांड में चल रहा था चरक मेला जहां बीती रात मेले का आखिरी दिन होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु बच्चे मेला घूमने आए थे
इसी दौरान चार्ट गुपचुप गोलगप्पे छोला भटूरे खाने से 75 से अधिक लोग बीमार हो गए जिसमे बच्चे की संख्या अधिक बताया जा रहा है ।