4 December 2023

Dhanbad News : धनबाद जिले के मोदीडिह कोलियरी प्रबंधन के तानाशाही रवैया से आहत हो कर तेतुल मुड़ी 6 /10 के महिलाओं ने मुंह पर काला पट्टी बांधकर विरोध जताया। महिलाएं हाथ में मोदीडिह प्रबंधन के खिलाफ तख्ती लेकर पानी और सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग कर रही थीं।

Ad Space

ग्रामीण अनीता देवी ने कही तीन महीने से पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। पानी तथा सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाएं कोलियरी परियोजना प्राधिकारी अरविंद कुमार झा से मिलने गई तो उन्होंने धमकी देते हुए तुरंत हट जाने की बात कही। अनीता ने कहा गड्ढे गुढे के पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। वहीं रजनी देवी ने कहा सुविधाओं के साथ सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों को बसा दी जाए हम लोग जाने को तैयार हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"