4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के लोयाबाद बंद कोक प्लांट परिसर से छाई के साथ हार्ड कोक कोयला अवैध ढंग से निकले जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट में घेराव कर हंगामा किया।बताया जाता है कि कुछ स्थानीय अवैध धंधेबाज द्वारा पूर्व की भांति सीआईएसफ से मिली भगत कर दुर्गा पूजा की छूट्टी का लाभ उठाते हुए तीन गाड़ी छाई सहित हार्डकोक कीमती कोयला अवैध ढंग से निकासी कर ले गया ।

Ad Space

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

इस बात लेकर स्थानिय लोकल सेल मजदूर तथा सरदार को प्रति ट्रक मिलने वाली पैसा नहीं दी गई जिसके बाद ग्रामीणो तथा लोकल सेल मजदुरो ने प्लांट के मुख्य द्वार को जाम कर घंटो हंगामा किया।

Crime News : दुर्गा पूजा के दशहरा मेला घूमने गए पूर्व BCCL कर्मी के घर ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी…

इस दौरान मजदुरो ने आरोप लगाते हुए कहा कि छाई की गाड़ियां पेलोडर से लोडकर निकालने के पश्चात हम लोगों की मजदूरी नहीं दी गई।उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर सीआईएसफ तथा लोयाबाद पुलिस पहुंची और कंपनी लिफ्टर तथा मजदूरों के बीच वार्ता कराकर मामला को शांत कराया।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"