
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के लोयाबाद बंद कोक प्लांट परिसर से छाई के साथ हार्ड कोक कोयला अवैध ढंग से निकले जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट में घेराव कर हंगामा किया।बताया जाता है कि कुछ स्थानीय अवैध धंधेबाज द्वारा पूर्व की भांति सीआईएसफ से मिली भगत कर दुर्गा पूजा की छूट्टी का लाभ उठाते हुए तीन गाड़ी छाई सहित हार्डकोक कीमती कोयला अवैध ढंग से निकासी कर ले गया ।
इस बात लेकर स्थानिय लोकल सेल मजदूर तथा सरदार को प्रति ट्रक मिलने वाली पैसा नहीं दी गई जिसके बाद ग्रामीणो तथा लोकल सेल मजदुरो ने प्लांट के मुख्य द्वार को जाम कर घंटो हंगामा किया।
इस दौरान मजदुरो ने आरोप लगाते हुए कहा कि छाई की गाड़ियां पेलोडर से लोडकर निकालने के पश्चात हम लोगों की मजदूरी नहीं दी गई।उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर सीआईएसफ तथा लोयाबाद पुलिस पहुंची और कंपनी लिफ्टर तथा मजदूरों के बीच वार्ता कराकर मामला को शांत कराया।