
DHANBAD:धनबाद जिले के रेलवे कोलनी रंगाताड में कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची के शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना बता दे उस वक्त चर्चा का विषय बना जब एक कचरे वाले कचरा चुनने कचरे के ढेर पहुंचा था तभी एक छोटे से डिब्बे में छोटी सी मासूम नवजात बच्ची का शव देखा
तभी आसपास के लोगो ने इसकी सूचना सदर थाना को दी जिसके बाद सदर थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है
फिलहाल बच्ची का शव कचरे के ढेर पर ही पड़ा हुआ है वहीं स्थानीय युवक ने बताया कि नवजात शिशु एक लड़की है यह एक घिनौना काम है