
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Dhanbad) धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल क्षेत्र के पंचेत ओपी अंतर्गत पतलाबाड़ी मोड़ के समीप मां लक्खी ज्वेलरी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना की वारदात का अंजाम दिया है। दुकान के मालिक संतोष दे ने बताया की शुक्रवार की सुबह फोन पर सूचना मिला पर दुकान पहुचे।दुकान के ताला टूटा हुआ था।
Durga Puja 2023 : जिले के विभिन्न मार्गों एवं व्यस्ततम पूजा पंडालों का यातायात DSP ने किया निरीक्षण…
दुकान के अंदर आकर देखा तो अंदर से कुछ नगदी रुपये समेत ज्वेलरी की चोरी हुई है। हालांकि चोर मुख्य अलमारी खोल नहीं पाया। इसीलिए 12-15 हजार रूपए के समपत्ति की चोरी होने का अनुमान लगाई जा रही है।वही चोरों ने सीसीटीवी के रिसीवर को अपने साथ ले गए है।
Crime News : बैंक मोड़ पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार,SSP ने दी जानकारी…
फिलहाल पुलिस सूचना पाकर मौके पर पंचेत ओपी प्रभारी नीरज झा पहुंचे। तथा दुकानदार से चोरी हुई समानों के विषय मे पूछताछ किया।वही ओपी प्रभारी ने इस मामले को बहुत जल्द उजागर करने की आश्वासन दिया है।