
DHANBAD:बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड गांव में सीएनटी की जमीन पर भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा विगत दिनों बरवाअड्डा थाना का घेराव किया गया था
जिसके बाद बरवाअड्डा पुलिस के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई
इसके विरोध में ग्रामीणों ने आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया और जिला प्रशासन से गोविंदपुर सीओ राम जी वर्मा और बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए
धरना की अगुवाई कर रहे हैं आजसू नेता संतोष महतो ने मीडिया को बताया कि गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा के द्वारा कानून की अनदेखी करते हुए सीएनटी एक्ट की जमीन को भू माफियाओं से मोटी रकम लेकर उनके नाम कर दिया जा रहा है ।
साथी ही बरवाअड्डा की पुलिस लठैत बनकर भू माफियाओं को संरक्षण दे रही है। अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर जब ग्रामीण धरना प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया जाता है।
और परेशान किया जाता है
जिला प्रशासन और राज्य सरकार निष्पक्ष जांच करवा कर निर्दोष ग्रामीणों पर हुए मुकदमा को वापस लें अन्यथा ग्रामीण अपने हक की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें