25 April 2024

DHANBAD:धनबाद,झारखंड सुड्डी समाज कल्याण समिति का 44 वां महा अधिवेशन धनबाद के धैया स्थित दुर्गा मंदिर में 23 मार्च आयोजित की जाएगी जिसको लेकर आज सुड्डी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि

Ad Space

23 मार्च शहीदे आजम भगत सिंह शहादत दिवस के दिन ही धैया दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज से 44 वर्ष पूर्व पहला अधिवेशन मनाया गया था

इस बार का वार्षिक अधिवेशन ऐतिहासिक होगा अधिवेशन में महिला एवं पुरुषों की भारी संख्या में भागीदारी रहेगी सामाजिक आंदोलन से समाज में दहेज प्रथा समाप्त हो चुकी है

बहुत सारे अन्य को भी दूर करने का कार्यक्रम सामाजिक मंथन से हुआ है सुड़ी जाति को झारखंड राज्य में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग के आंदोलन में भी सुड़ी जाती का एक पड़ाव आगे बढ़ गया है

जैसे राज्य में पहले सुड़ी जाति पिछड़ा वर्ग 2 में जो अभी की सरकार में पिछड़ा वर्ग एक में शामिल किया गया है साथ ही समाज के आंदोलन के परिणाम स्वरूप झारखंड सरकार में जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव झारखंड सरकार ने पारित करके अनुमोदन के लिए भेजा है

समिति के अन्य सामाजिक संगठन के समाज प्रेमियों को भी इस अधिवेशन में भागीदारी के लिए स्वागत करती है आंदोलन से बहुत सारी सामाजिक कृतियों को भी दूर किया गया है महिला एवं पुरुष जागरूक हुए हैं और शिक्षा एवं राजनीति में भी भागीदारी बना रहे

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"