29 May 2023

DHANBAD:झरिया बनिया हीर की रहने वाली महिला मटकुरिया रोड tranquil नर्सिंग होम में कल शाम पेट में दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुई थी परिजनों का कहना है

डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है परिजन हॉस्पिटल में किया हंगामा वहीं मौके पर बैंक मोड़ की पुलिस अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझाया जिसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर गए

वहीं हस्पताल के मालिक रवि जुनेजा ने मीडिया को बताया कि दरअसल कल शाम को महिला एडमिट हुई थी जिसका इलाज चल रहा था अचानक काडीओ अरेस्ट होने के कारण महिला की मौत हुई है

फिलहाल परिजन पुलिस के सामने अमृ को अस्पताल से लेकर चले गए

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"