29 May 2023

DHANBAD:सिंदरी विधान सभा के कांड्रा बस्ती के स्थानीय ग्रामीण ने बेरोजगारों की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक और टाइगर फोर्स के बेनर तले आज शाखा सचिव संजु महतो के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला के साथ सिंदरी हर्ल गेट के समीप एक दिवसीय धरना दिया

इस विशाल रैली और धरना के समर्थन ने यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक और टाइगर फोर्स के के सुप्रीमो और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि हर्ल महाप्रबंधक और उनके अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से अपने ही लोगो को यहाँ पर भुलाकर इस हर्ल कंपनी में काम दे रही है

जो की यहाँ के लोगो के साथ महाप्रबंधक सरासर अन्याय कर रही है,

और हमारे झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ जल जंगल जमीन लूटने में लगे हुए हैं, साथ ही बाघमारा विधायक ने झारखंड सरकार को रावण कहा और झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"