
DHANBAD:प्रिंस खान के दस सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में रंगदारी के पैसों को विभिन्न खातों के जरिए प्रिंस खान तक पहुंचाते थे दस अपराधियों में एक महिला भी सामिल उगाही के पैसों कि सारा हिसाब महीला की डायरी में मौजुद
DHANBAD:धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता धनबाद के व्यवसायियों से धमकी देकर पैसा वसूलने वाले प्रिंस खान के 10 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े ग्ए दस में एक महिला भी शामिल हैं ।जो की पैसों के लेन देन में अहम भुमिका निभाती थी ।
वहीं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि वासेपुर क़मर मखदुमी रोड बैंक मोड़ थाना के रहने वाले सद्दाम अंसारी और उनकी पत्नी नरगीश बानो अपने साथियों के साथ मिलकर प्रिंस खान के लिए पैसों की उगाही का काम किया करता था और विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर रहा था
अभी तक एक करोड़ की राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर पर प्रिंस खान के पास पहुंचाया जा चुका है ।
पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लाख नगद और एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है साथ ही विभिन्न बैंकों के 90 खातों की जानकारी पुलिस को मिली है पुलिस मामले में और भी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस उन लोगों पर भी नजर रखी हुई है धनबाद के कुछ सफेदपोश लोग भी प्रिंस खान इनके रंगदारी के पैसा अपने कारोबार में लगाएं हैं