4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के भूली मोड़ से वासेपुर आरा मोड़ सड़क के प्रथम किलोमीटर में बॉक्स-सेल कलवर्ट तथा पहुंच पथ (अप्रोच रोड) का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके कारण एक नवंबर से 25 दिसंबर 2023 तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन इस मार्ग पर बंद रहेगा।

Ad Space

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस दौरान भूली, आजाद नगर, आरा मोड़ से आने-जाने वाले सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग के रूप में बिनोद बिहारी महतो चौक – बाबूडीह (पोलिटेकनिक) – बेकारबांध पथ या विनोद बिहारी महतो चौक 8 लेन पथ का प्रयोग करेंगे।

Dhanbad : रेलवे लाइन के किनारे से वन जीवों का तस्करी करने वाले युवक गिरफ्तार,नेवला एवं जहरीले सांप बरामद…

वहीं भूली मोड से वासेपुर, भूली की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन गया पुल – पूजा टॉकिज – बाबूडीह – विनोद बिहारी महतो चौक पथ का प्रयोग करेंगे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"