DHANBAD : उपायुक्त ने की 10 चिकित्सकों की कैथ लैब पीएमसीएच, सदर अस्पताल तथा टाटा अस्पताल में प्रतिनियुक्ति…
1 min read
DHANBAD : उपायुक्त ने की 10 चिकित्सकों की कैथ लैब पीएमसीएच, सदर अस्पताल तथा टाटा अस्पताल में प्रतिनियुक्ति…
- टाटा अस्पताल जामाडोबा एवं सदर अस्पताल धनबाद में हलके लक्षण वाले तथा एसिम्टमैटिक मरीजों का उपचार करने के लिए तैयार है।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद को कोविड-19 में चिकित्सकों की सेवा हेतु पत्राचार किया गया था।
NEWSTODAYJ धनबाद : उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने 10 चिकित्सकों को पीएमसीएच के कैथ लैब, सदर अस्पताल तथा जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है।
यह भी पढ़े…CRIME : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट में तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पीएमसीएच कैथ लैब में डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ जिम्मी अभिषेक, डॉ अभिनव अनिल, सदर अस्पताल में डॉ इकबाल नासिर, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ आनंद रंजन, डॉ करणदीप संधू तथा डॉ सौरभ आर्य तथा जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में डॉ अजय पटवारी एवं डॉ आशीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया है।
उपायुक्त ने कहा कि टाटा अस्पताल जामाडोबा एवं सदर अस्पताल धनबाद में हलके लक्षण वाले तथा एसिम्टमैटिक मरीजों का उपचार करने के लिए तैयार है। लेकिन चिकित्सा कर्मियों के अभाव में इनका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद को कोविड-19 में चिकित्सकों की सेवा हेतु पत्राचार किया गया था। इसी आलोक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद के अध्यक्ष ने 60 चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराई है।
उपरोक्त चिकित्सक अपना योगदान सिविल सर्जन कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया है कि वे इन डॉक्टरों को वर्णित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सा के लिए प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।