Dhanbad : उपायुक्त ने समाहरणालय के भू-तल में आकर कि दिव्यांगजनों से मुलाकात, सुनी सबकी फरियाद…
1 min read
Dhanbad : उपायुक्त ने समाहरणालय के भू-तल में आकर कि दिव्यांगजनों से मुलाकात, सुनी सबकी फरियाद…
- आवेदन प्राप्त किया तथा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
- जनता दरबार में दिव्यांग जनों के लिए के समाहरणालय के भू-तल में बैठने का विशेष प्रबंध किया गया था।
NEWSTODAYJ धनबाद : उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जनता दरबार में दिव्यांग जनों के लिए के समाहरणालय के भू-तल में बैठने का विशेष प्रबंध किया गया था। उन्होंने सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। उनकी शिकायतों को सुना। आवेदन प्राप्त किया तथा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त से मिलने वालों में संतोष सिंह (चासनाला), पिंकी देवी (चासनाला), राम कुमार महतो (गोविंदपुर), बबलू महतो (गोविंदपुर), राजेन्द्र कुमार (मनईटांड), प्रदीप कुमार (केन्दुआ) शामिल थे।