4 December 2023

DHANBAD:धनबाद रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी की धनबाद डीआरएम के पत्नी द्वारा दुर्व्यवहार और कपड़ा खोल कर घुमाने का आरोप

Ad Space

बतादे स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में एडमिट सारे स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गए मामला है बीते गुरुवार की डीआरएम की पत्नी अस्पताल अपने दांतो को दिखाने के लिए रेल हस्पताल गई थी

झहा वार्ड बॉय ने मैडम को कहा था चप्पल खोल कर अंदर आए स्वास्थ्य कर्मी को मालूम नहीं था के मैडम एडीआरएम साहब की पत्नी है

फिर क्या था चप्पल खोलने के बाद से मैडम को आया गुस्सा फिर चेमबर में बुलाकर किया दुर्व्यवहार

जिसके बाद हस्पताल कर्मियो ने हंगामा शुरू कर दिया वही हस्पताल कर्मियो का कहना है के हमारे एक सटाप का कपड़ा नही उतरा गया है पूरे स्टाफ का कपड़ा उतार गया है जो के यह बिलकुल गलत है इस हरकत से हमारे कर्मी डिप्रेशन में चले गए है जिसका इलाज हस्पताल में ही चल रहा है जिसके बाद सारे कर्मियो ने काम बंद कर हड़ताल पर चले गए

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"