
DHANBAD:धनबाद रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी की धनबाद डीआरएम के पत्नी द्वारा दुर्व्यवहार और कपड़ा खोल कर घुमाने का आरोप

बतादे स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में एडमिट सारे स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गए मामला है बीते गुरुवार की डीआरएम की पत्नी अस्पताल अपने दांतो को दिखाने के लिए रेल हस्पताल गई थी
झहा वार्ड बॉय ने मैडम को कहा था चप्पल खोल कर अंदर आए स्वास्थ्य कर्मी को मालूम नहीं था के मैडम एडीआरएम साहब की पत्नी है
फिर क्या था चप्पल खोलने के बाद से मैडम को आया गुस्सा फिर चेमबर में बुलाकर किया दुर्व्यवहार
जिसके बाद हस्पताल कर्मियो ने हंगामा शुरू कर दिया वही हस्पताल कर्मियो का कहना है के हमारे एक सटाप का कपड़ा नही उतरा गया है पूरे स्टाफ का कपड़ा उतार गया है जो के यह बिलकुल गलत है इस हरकत से हमारे कर्मी डिप्रेशन में चले गए है जिसका इलाज हस्पताल में ही चल रहा है जिसके बाद सारे कर्मियो ने काम बंद कर हड़ताल पर चले गए