4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान स्थित दुर्गा मंडप के पुर्ननिर्माण को लेकर आज गुरुवार अभियंता व आसपास के स्थानीय तथा कमिटी के लोग पहुँचे।इस दौरन अभियंता ने दुर्गा मंडप के पुर्ननिर्माण को लेकर चारो और नापी किए।तथा स्थानीय व कमिटी के लोगो ने दुर्गा मंडप को लेकर नक्शा बताए।अभियंता ने नापी के बाद स्ट्रेक्चर तैयार किए।

Ad Space

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

अभियंता ने बताया कि भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान में स्थित दुर्गा मंडप के पुर्ननिर्माण को लेकर नापी की जा रही है।बहुत जल्द इस स्थान में पुननिर्माण कार्य आरंभ किया जाना है।इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुचेंगे धनबाद व झरिया,परिसदन भवन व “श्रीरामकथा” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…

वही स्थानीय व कमिटी तथा स्थानीय पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू ने बताया कि माँ दुर्गा की पूजा समाप्त होते ही भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान में स्थित दुर्गा मंडप के पुर्ननिर्माण से यह लोग काफी खुश है।जिला प्रशासन द्वारा यह एक अच्छी पहल है।

Sankalp Yatra Ceremony : BJP के संकल्प यात्रा समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुचेंगे,2024 लोकसभा चुनाव मिशन…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"