
DHANBAD:BBMKU:बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में दूसरे सेमेस्टर के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया इससे नाराज होकर छात्रों का आंदोलन पिछले 1 अप्रैल से लगातार जारी है। सोमवार को छात्रों का एक बड़ा तबका धरना स्थल जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गया। छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता जयराम महतो ने किया।
वही मीडिया से बात करते हुए जयराम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं कुलपति छात्रों के साथ अन्याय कर रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो अपना स्नातक और स्नातकोत्तर कंप्लीट करने के बाद बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं।अच्छे से परीक्षा देते हैं,
बावजूद उन्हें फेल कर दिया जा रहा है। वहीं कुरमाली और खोरठा भाषा की पढ़ाई को लेकर एक लंबे समय से आंदोलन हो रही है और उन्होंने उड़िया भाषा की पढ़ाई शुरू करवा दी । अखबारों के दिए गए इंटरव्यू में वह सिलेबस से जुड़े सवालों का गलत जवाब देते हैं
और छात्रों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा दिए जाते हैं। ऐसे में छात्रों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है और वह उनके साथ हैं। किसी भी परिस्थिति में आंदोलन छात्रों का साथ नहीं छोड़ेंगे और उन्हें उनके अंजाम तक जरूर पहुंचेंगे।