Dhanbad : BBMKU की डिग्री की ख़ासियत , न जलेगी ,न फटेगी और न ही दीमक लगेगी।
1 min read
BBMKU की डिग्री में अब बहुत सी खासियत आने वाली है। आप सबको ये जानकर हैरानी होगी की अब यह डिग्री किसी भी कारण से न जलेगी , न फटेगी और नहीं ही इसमें कभी दीमक लगेगी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ( BBMKU) दो शैक्षणिक सत्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रही है। इस समारोह के बारे में जानकर छात्र -छात्रों को हैरानी नहीं होगी। छात्र -छात्राएँ हैरान तब होंगे जब उन्हें नन टेरिबल , इम्पोर्ट क्वालिटी का पेपर , टरमाइट्स प्रुफ वाली डिग्री सर्टीफिकेट मिलेगी।
BBMKU के स्वाभिमान का प्रतीक होगी डिग्री
कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली डिग्री रूपी यह प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के स्वाभिमान का प्रतीक है। विश्वविद्यालय स्थापना और इसके गौरव का भी यह प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि डिग्री पत्र के छपाई को लेकर कोइ् समझौता नहीं किया जा सकता। यह डिग्री प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय को अन्य विश्वविद्यालयों के डिग्री प्रमाण -पत्र से अलग करती है।
डिग्री प्रमाण -पत्र की खाशियत ….
- नॉन टेरिबल सर्टिफिकेट
- इम्पोर्ट क्वालिटी पेपर
- ड्यूच प्रिंटिंग, माइक्रो टेक्सट प्रिंटिंग, बैकग्राउंड प्रिंटिंग
- हाई क्वालिटी पेपर
- क्यूआर की सुरक्षा विशेषता से लैस
- नहीं दिखने वाला लोगो
- टरमाइट्स प्रुफ पेपर
- हीट फ्वायल
- वाटर मार्क
- लंबे समय तक चलने वाला कागज