5 June 2023

DHANBAD:धनबाद-शनिवार की सुबह दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बांग्ला नववर्ष 1430 की शुभ अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया इसमें संस्था के महिलाएं बच्चे एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया

बंगाली समाज के महिलाएं एवं बच्चो ने निकाला प्रभातफेरी


प्रभात फेरी दुर्गा मंदिर , जिला परिषद, जे सी मलिक रोड होते हुए बांग्ला नववर्ष के गाने के साथ महिलाएं एवं बच्चे नृत्य करते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची।


बांग्ला नववर्ष के प्रभात फेरी को सफल बनाने के लिए कंसारी मंडल, डॉक्टर प्रियदर्शी गुप्ता,कालू दे, सैकत सरकार, श्यामल राय, अजय नंदी, हरु दे, पॉबिर, अला पाल , राजा,बिल्ला, अमिताभ दासगुप्ता कल्याण भट्टाचार्य सोमनाथ सरकर,बरनाली गुप्ता, संपा मुखर्जी,शुक्ला, स्रोतोंस्विनी, स्वाति सरकार, पम्पा पाल, सौमिली, दितिप्रिया, सृजीनी ,अनन्या
आदि शामिल थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"