
DHANBAD:अवैध कोयला खनन में धंसी चाल,तीन से अधिक मजदूरो की दबने की आशंका,घटना की जानकारी होने पर भागकर स्थानीय लोग मौके पर पहुचे,घटना कि (बीसीसीएल, पुलिस नही कर रहे पुष्टि)
DHANBAD: धनबाद में अवैध कोयला खनन रुकने का नाम नही ले रहा है।अवैध खदानों में बार बार चाल धंसने की घटना होने के बाउजूद पुलिस, मजदूर सबक नही ले रहे है।
केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया में संचालीत चालु आउटसोर्सिंग पेच में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने की घटना हुई है।जिसमे तीन से अधिक मजदूरो की दबने की आशंका जताई जा रही है।घटना की जानकारी जैसे से आस पास के लोगो को मिली,भाग कर दर्जनों स्थानीय लोग मौके पर पहुच गये।घटना से जहां एक ओर अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कम्प मचा है।वही दूसरी ओर पुलिस बीसीसीएल घटना से इनकार कर रहे है।